Main Slideराष्ट्रीय

112 एकल इमरजेंसी नम्बर सेवा एक जनवरी से शुरू

Emergency-Number_572f18b5b93d3एजेंसी/ नई दिल्ली : देशभर में एकल आपातकालीन नम्बर 112 की सेवा आगामी एक जनवरी से शुरू होगी. इससे उन लोगों को मदद मिलेगी जिन्हें पुलिस, एम्बुलेंस और अग्निशमन सेवा की जरूरत है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि एकल इमरजेंसी नम्बर 112 आगामी 1 जनवरी से शुरू हो जाएगा.

दूर संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सभी आपात सेवाओं के लिए एकल नम्बर के प्रावधान को मंजूरी दे दी. यह अमेरिका में सभी आपात सेवाओं के नम्बर 911 की तर्ज पर है. खास बात यह है कि यह सेवा उन सिम या लैंड लाइन नम्बर पर भी उपलब्ध होगी जिनकी आउट गोइंग सुविधा रोक दी गई है.

परेशानी में फंसा व्यक्ति जब 112 नम्बर डायल करेगा उसकी काल तत्काल सम्बन्धित विभाग को ट्रांसफर हो जाएगी. यह नई सुविधा जनता की जागरूकता पर निर्भर करेगी.धीरे धीरे मौजूदा सभी अन्य इमरजेंसी नम्बर बंद हो जाएँगे.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close