टूट गई है आपके मोबाइल की स्क्रीन तो नो टेंशन, खुद ब खुद हो जाएगी ठीक
अगर आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन गिरकर टूट जताई है तो अब आपको निराश होने की जरुरत नहीं है। अब एक ऐसी तकनीक आ गई है जो आपके स्मार्टफोन को फिर से नया बना देगी।
जी हां, दा गार्डियन की खबर के मुताबिक, जापान के एक स्टूडेंट ने इसकी खोज की है। यूनिवर्सिटी ऑफ टोकियो के प्रोफेसर तागुजो ने इस बात को माना है। का कहना है की ऐसा सच में संभव है।
https://liveuttarakhand.com/168792/corona-virus-take-special-care-while-eating-and-shopping-11/
जापान के युवा शोधकर्ताओं ने इस बात का दावा किया है। इस ग्लास को पॉलियर-थियोरेस कहा जाता है। कहा गया है कि स्क्रीन टूटने के बाद हाथ से दबाए जाने से ही ठीक हो जाएगा। इसे पिघलाने के लिए गर्मी की जरूरत नहीं होगी। इस ग्लास को काफी मजबूत माना जा रहा है। हालांकि आपको जानकर ये हैरानी होगी कि छात्र ने ये खोज गलती से की है।
दरअसल छात्र एक गोंद बनाना चाह रहा था लेकिन उसने पाया कि पॉलीमर को जब काटा जाता है तो दोनों किनारे आपस में जुड़ जाते हैं और स्ट्रांग शीट में तब्दील हो जाते हैं। दबाने के बाद कुछ ही घंटे में टूटी स्क्रीन वापस जुड़ जाती है।
#smartphone #phonerepairing #gadgets #cellphonehacks