Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

हरीश रावत ने लगाया फोन टेपिंग का आरोप

harish-rawat_56eba42cc1b50एजेंसी/ देहरादून : उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार पर बहुमत साबित करने का संकट मंडरा रहा है। कांग्रेसनीत सरकार पहले ही बागी विधायकों के तेवर और राष्ट्रपति शासन लगाए लगने से परेशान रही है लेकिन अब मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके विधायकों को धमकी दी जा रही है। साथ ही उनके फोन तक टेप कर दिए गए हैं। इस बीच कांग्रेस की सरकार अपने स्टिंग्स आॅपेशन सामने आने से परेशान है। 

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड विधानसभा में मंगलवार को आयोजित होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने के लिए कई तरह के गलत हथकंडे अपना रही है। उनका कहना था कि केंद्र सरकार द्वारा बदले की राजनीतिक की जा रही है। यह किसी को नज़र नहीं आई।

इस  मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता किशोर उपाध्याय ने भाजपा संगठन के पदाधिकारियों का विरोध किया है उनका कहना है कि ये नेता उत्तराखंड के राजनीतिक हालातों को प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय पर उत्तराखंड में ही रोक लगा देने की मांग भी की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close