आर. के. नगर उपचुनाव : दिनाकरन ने बड़ी बढ़त बनाई
चेन्नई, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| पार्टी में अलग-थलग चल रहे अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के नेता टी.टी.वी. दिनाकरन ने रविवार को राधाकृष्णन नगर (आर.के.नगर) निर्वाचन क्षेत्र के उप-चुनाव में अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी ई. मधुसूदनन पर बड़ी बढ़त बना ली है।
निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे दिनाकरन को 72,518 वोट मिल चुके हैं जबकि मधुसूदनन को अभी तक की मतगणना में 39,029 वोट मिले हैं। द्रमुक के उम्मीदवार मरुधु गणेश को 20,493 वोट मिले हैं।
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के. नागराजन को 1,185 वोट मिले हैं। इससे अधिक, 1,924 मतदाताओं ने इनमें से कोई भी नहीं (नोटा) का प्रयोग किया है।
शुरुआत से ही दिनाकरन आगे चल रहे हैं। जैसे-जैसे वोटों की गिनती बढ़ी, दिनाकरन एवं उनके प्रतिद्वंद्वियों के बीच का अंतर बढ़ता गया।
जयललिता के पांच दिसंबर 2016 को निधन के बाद 21 दिसम्बर को इस सीट पर उपचुनाव हुआ था।