खेल

रियल के लिए 2017 सबसे शानदार साल : अध्यक्ष

मेड्रिड, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के अध्यक्ष फ्लोरेंटीनो पेरेज ने रविवार को कहा कि अगर खिताबी जीतों के बारे में बात की जाए, तो यह साल रियल के 115 साल के इतिहास में सबसे बेहतरीन रहा है।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिसमस पर दिए जाने वाले पारंपरिक संदेश में पेरेज ने यह बात कही।

स्पेनिश लीग में शनिवार रात को खेले गए मैच में बार्सिलोना ने रियल को 3-0 से हराया था।

रियल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार, पेरेज ने कहा, 2017 रियल क्लब के लिए कभी न भुलाए जाने वाला साल रहेगा। इस साल में क्लब ने ला डुओसेइमा समेत कुल पांच खिताब जीते।

इस साल रियल क्लब ने 12वीं बार यूईएफए चैम्पियंस लीग, 33वां स्पेनिश लीग खिताब, यूरोपियन सुपर कप, स्पेनिश सुपर कप और फीफा क्लब विश्व कप खिताब जीता।

पेरेज ने कहा कि रियल ने ये ट्रॉफियां एक टीम के रूप में जीती हैं। यह एकता ही क्लब के असली मूल्य को दर्शाती है।

रियल अध्यक्ष ने कहा, हमें अपनी टीम पर गर्व है और कोच जिनेदिन जिदान पर भी।

वर्तमान में स्पेनिश लीग सूची में रियल क्लब 31 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close