खेल

राष्ट्रमंडल खेलों में 134 सदस्यीय टीम के साथ हिस्सा लेगा केन्या

नैरोबी, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| अगले साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में केन्या अपेक्षाकृत छोटी, 134 सदस्यीय टीम के साथ हिस्सा लेगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन चार से 15 अप्रैल, 2018 तक गोल्ड कोस्ट में होगा।

केन्या का कोटा कम हुआ है और इस कारण उसकी टीम छोटी हुई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शेफ दे मिशन बर्नाबा कोरिर का मानना है कि छोटी टीम होने के बावजूद केन्या इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करेगा और अपनी रैंकिंग में सुधार की कोशिश करेगा।

चार साल पहले ग्लास्गो में केन्या के 190 एथलीटों ने हिस्सा लिया था और पदक तालिका में उसे नौवां स्थान हासिल हुआ था। उसने 25 पदक जीते थे, जिसमें 10 स्वर्ण, 10 रजत और पांच कांस्य पदक शामिल थे।

कोरिर ने कहा, हमारे एथलीट मजबूत हैं और उनका प्रदर्शन सुधरेगा। हमें अपनी तैयारियों को सुधारना होगा और योजना बनानी होगा, ताकि हम अपने प्रशिक्षण और इस टूर्नामेंट पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

केन्या के एथलीट इस टूर्नामेंट में 15 विभिन्न खेलों में हिस्सा लेंगे। इन खेलों के लिए केन्या का बजट 45 लाख डॉलर था। यह बजट ग्लाग्सो में इस्तेमाल हुए बजट से 70,000 डॉलर अधिक है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close