स्पेनिश लीग से बाहर नहीं हुआ है रियल : मार्सेलो
मेड्रिड, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| रियल मेड्रिड के स्टार डिफेंडर मार्सेलो विएरा ने कहा कि मौजूदा विजेता रियल मेड्रिड को भले ही स्पेनिश लीग में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन वह लीग से बाहर नहीं हुआ है।
बार्सिलोना ने शनिवार रात को लुइस सुआरेज (54वें मिनट), लियोनेल मेसी (64वें मिनट) और एलेक्स विडाल (93वें मिनट) की ओर से दागे गए गोल के दम पर रियल को 3-0 से मात दी।
इस जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज बार्सिलोना ने रियल क्लब से 11 अंकों की दूरी बना ली है।
‘मार्का’ को दिए बयान में रियल के डिफेंडर मार्सेलो ने कहा, हम स्पेनिश लीग नहीं हारे हैं। मुझे चमत्कारों पर विश्वास नहीं है, लेकिन कड़ी मेहनत पर है। हमने पहले हाफ में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन इसके बाद हमें पेनाल्टी झेलनी पड़ी और लाल कार्ड भी मिल गया।
मार्सेलो ने कहा कि विश्व में स्पेनिश लीग सर्वश्रेष्ठ फुटबाल लीग है और इसके हर मैच को जीतना आसान नहीं है।
उन्होंने कहा, विश्व में स्पेनिश लीग सर्वश्रेष्ठ लीग है और इसे जीतना मुश्किल है। यह खेल है। यहां कभी आप जीत हासिल करते हैं, तो कभी आपको हार का सामना करना पड़ता है।