प्रीमियर लीग : हैरी की बदौलत लीसेस्टरल ने युनाइटेड को ड्रॉ पर रोका
लीसेस्टर, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| हैरी मैगुइर की ओर से अतिरिक्त समय में किए गए गोल के दम पर लीसेस्टर सिटी ने प्रीमियर लीग के 19वें दौर के मैच में मैनचेस्टर युनाइटेड को ड्रॉ पर रोका। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों टीमों के बीच शनिवार रात को किंग पावर स्टेडियम में खेला गया मैच 2-2 से ड्रॉ रहा।
इस मैच में जैमी वार्डी की ओर से 27वें मिनट में किए गए गोल के साथ लीसेस्टर ने अपना खाता खोला। हालांकि, 40वें मिनट में जुआन माटा के गोल से युनाइटेड ने स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
इसके बाद, माटा ने दूसरे हाफ में 60वें मिनट में गोल कर युनाइटेड को लीसेस्टर के खिलाफ 2-1 की बढ़त दी। मैच के तय समय की समाप्ति तक युनाइटेड ने इस बढ़त को बरकरार रखते हुए लगभग अपनी जीत पक्की कर ली थी, लेकिन हैरी ने अतिरिक्त समय में अवसर पाकर 94वें मिनट में गोल किया और लीसेस्टर को यह मैच ड्रॉ कर हार से बचा लिया।
इस मैच के ड्रॉ होने पर युनाइटेड के कोच ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की आलोचना की और उनकी गलतियों को बचकाना बताया। कोच ने कहा, हमें अपनी गलतियों की सजा मिली है। बचकानी गलतियों से हारे हैं।