अन्तर्राष्ट्रीय
फिलीपींस में शॉपिंग मॉल में आग
मनीला, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| फिलीपींस के एक शॉपिंग मॉल में शनिवार को भीषण आग लग गई जिसमें करीब 37 लोगों के मरने की आशंका है। अधिकारियों ने रविवार को कहा कि अग्निशमन कर्मी 16 घंटे पहले लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते ने घोषणा कर कहा कि अग्निशमन कर्मियों ने कई लोगों के मरने की आशंका जताई है।
कैथोलिक बिशॉप कांफ्रेंस ऑफ द फिलीपींस (सीबीसीपी) ने अध्यक्ष आर्कबिशॉप रोमुलो वेल्स ने राष्ट्रपति के हवाले से बताया, इलाके में मौजूद अधिकारियों के अनुसार स्थिति के भयावह होने के कारण किसी के जीवित होने की संभावना बहुत कम है।
वेल्स ने एक रेस्तरां के बाहर संवाददाताओं से यह बात कही जहां राष्ट्रपति दुतेर्ते ने लापता श्रमिकों के परिवारों के साथ मुलाकात की थी।