Uncategorized

आर. के नगर उपचुनाव : एआईएडीएमके और दिनाकरन के समर्थकों में झड़प

चेन्नई, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| राधाकृष्णन नगर (आर.के.नगर) निर्वाचन क्षेत्र पर हुए उपचुनावों की वोटों की गिनती रविवार को जारी है। इस बीच क्वीन मैरी कॉलेज के हॉल में एआईएडीएमके और दिनाकरन के समर्थकों में झड़प की खबर है। आर.के.नगर सीट पर 21 दिसंबर को उपचुनाव हुए थे जिसकी वोटों की गिनती क्वीन मैरी कॉलेज में चल रही है।

पार्टी से अलग-थलग चल रहे अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के नेता टी.टी.वी दिनाकरन ने शुरुआती बढ़त बना रखी है।

रिपोर्ट के अनुसार, एआईएडीएमके के समर्थक दिनाकरन की शुरुआती बढ़त बनाने की खबर सुनकर उनके समर्थकों से भिड़ गए।

दिनाकरन ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उपचुनाव लड़ा है।

एआईएडीएमके के नेता ई. मधुसूदनन दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।

मतगणना के पहले दौर के अंत में दिनाकरन को 5,339 मधुसूदनन को 2,738 और द्रमुक के मरुधु गणेश को 1,187 वोट मिले।

मुख्यमंत्री जयललिता के पांच दिसंबर 2016 को निधन के बाद उपचुनाव हुए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close