Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

कोर्ट के फैसले के बाद ठसक दिखा रहे थे लालू, जेल की पहली रात ही पड़ गई भारी

नई दिल्ली। बिहार की राजनीति के लिए शनिवार का दिन बड़ा अहम रहा। इस दिन सीबीआई कोर्ट ने राजद प्रमुख और राज्य के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दे दिया। नतीजतन अब तक आलीशान घर का सुख ले रहे लालू को कोर्ट से सीधे रांची स्थित बिरसा मुंडा जेल जाना पड़ा।

जेल से खबर आई है कि उनकी पहली रात करवटें बदलते हुए गुजरी है। कहा यह भी जा रहा है कि लालू यादव पूरी रात बेचैन नजर आए। किसी तरह रात कटी तो रविवार सुबह बिस्कुट के साथ चाय परोसी गई। आज उन्‍हें खाने में भी जेल परिसर में उगाई हुई सब्जी और रोटी दी जाएगी।

हालांकि जेल में लालू को जो कमरा दिया गया है वो अन्य कैदियों जैसा नहीं बल्कि वीआईपी कमरा है। इसमें अटैच टॉयलेट बाथरूम है। कमरे में एक चौकी, कंबल, तकिया, मच्छरदानी है। कमरे में एक टीवी भी है। लालू यादव का अब नया नाम कैदी नंबर 3351 भी मिल गया है।

जेल में जाने के बाद से लालू ने किसी से भी बात नहीं की। उनकी उम्र को देखते हुए लालू यादव के वकील ने कोर्ट से खास आग्रह किया था। इस वजह से उन्हें ये सुविधा मिली है।

जेल जाने के बाद उनके बेटे तेजस्वी यादव ने जेल प्रबंधन को लालू को पहनने के लिए कुर्ता-पायजामा और गर्म कपड़ों के अलावा दवाई भी दी थी। कहा जा रहा है कि जेल में लालू ने किसी से बात भी नहीं की और वो पूरे समय शांत ही रहे।

आज रविवार भी है। इसलिए आज किसी भी बाहरी व्यक्ति को लालू से मिलने की इजाजत नहीं है। अब उनके परिवार वाले सोमवार को ही मिल पाएंगे उनसे। गौरतलब है कि चारा घोटाले के एक मामले में रांची की एक विशेष सीबीआई अदालत द्वारा दोषी करार दिए गए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इस ‘धर्मयुद्ध’ में वह अकेले नहीं हैं, बल्कि पूरा बिहार साथ खड़ा है।

दोषी करार दिए जाने के बाद भी लालू की ठसक नहीं गई। उन्‍होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा, ‘सामंतीवादी ताक़तों, जानता हूं लालू तुम्हारी राहों का कांटा नहीं, आंखों की कील है, लेकिन इतनी आसानी से नहीं उखाड़ पाओगे’।

लालू ने ट्विटर पर यह भी लिखा, ‘ऐ सुनो कान खोलकर, आप इस गुदडी के लाल को परेशान कर सकते हो, पराजित नहीं’। बता दें इस मामले में कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव सहित 16 लोगों को दोषी करार दिया, इन सबको 3 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close