राजस्थान : यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 33 लोगों की मौत
जयपुर, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| राजस्थान के सवाई माधोपुर के पास शनिवार को एक यात्री बस नदी में गिर गई और इस दुर्घटना में 33 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक(40) ने संकरे पुल पर एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसके कारण बस दुबी गांव के समीप सुबह 6.45 बजे 100 फुट नीचे नदी में जा गिरी। पहले यह बताया गया था कि वाहन एक नाबालिग कंडक्टर चला रहा था, जिसे बाद में पुलिस ने खारिज कर दिया।
पुलिस की जांच जारी है, दुर्घटना के लिए हालांकि कुहासे को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस 40 सीटों वाली यात्री बस में मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के लोग यात्रा कर रहे थे। इनमें से अधिकतर लालसोट के रामदेवरा मंदिर जा रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस घटना पर शोक जताया और कहा कि राज्य सरकार इस घटना पर बराबर नजर रखे हुए है। वहीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और राहत व बचाव कार्य के आदेश दिए।