अमेरिका : मिसाइल रक्षा प्रणाली के लिए 4.6 अरब डॉलर का प्रावधान
वाशिंगटन, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को मिसाइल रक्षा प्रणाली के लिए 4.6 अरब डॉलर की राशि का प्रावधान किया। यह फैसला एक अल्पकालिक खर्च बिल के हिस्से के रूप में किया गया है, जिसपर उन्होंने सरकार का कामकाज अगले महीने तक खुला रखने के लिए हस्ताक्षर किए थे। कंटीन्यूइंग रिजॉल्यूशन (सीआर) संघीय सरकार को 19 जनवरी, 2018 तक कार्य करने के लिए खुला रखता है, जिसमें मिसाइल रक्षा कार्यक्रमों के लिए वित्तपोषण भी शामिल है। इस बाबत पिछले महीने ट्रंप प्रशासन से अनुरोध भी किया गया था।
सीआर में मिसाइल रक्षा खरीद के लिए लगभग 2.4 अरब डॉलर, अनुसंधान और विकास के लिए 1.3 अरब डॉलर, अन्य चीजों के बीच आवंटित किए गए हैं। सीआर को प्रतिनिधि सभा और सीनेट ने गुरुवार रात मंजूरी दे दी थी।
सीआर पर हस्ताक्षर करने से पहले, ट्रंप ने मिसाइल रक्षा प्रणाली के लिए नए वित्त पोषण को शुक्रवार सुबह एक ट्वीट में बहुत-जरूरी बताया है।
क्रिसमस ब्रेक के लिए फ्लोरिडा रवाना होने से पहले राष्ट्रपति ने 1.5 खरब डॉलर के कर कटौती बिल को कानून में बदलने पर भी हस्ताक्षर किए।