राष्ट्रीय
उप्र : राज्यसभा की एक सीट के लिए 16 जनवरी को मतदान
लखनऊ, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की खाली एक सीट के लिए मतदान 16 जनवरी को होगा। इस सीट पर नामांकन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर है। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की एक खाली सीट पर चुनाव की अधिसूचना शनिवार को जारी की गई। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के राज्यसभा से इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी। इस खाली सीट पर नामांकन 29 दिसंबर से होगा।
गौरतलब है कि राज्यसभा की इस रिक्त सीट पर सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ ही समाजवादी पार्टी (सपा) भी अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने में जोर लगा देगी। राज्यसभा की यह सीट पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के इस्तीफा देने के कारण खाली हो गई थी। मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री नियुक्त किए गए हैं।