रोहित शर्मा की दमदारी बैटिंग के पीछे है इस महिला की जादुई ताकत
इंदौर। भारतीय क्रिकेट में आजकल विराट कोहली लगातार सुर्खियों में बने हुए लेकिन उनके साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा मैदान पर दमदार खेल की बदौलत दुनिया जीतने का हौसला दिख रहे हैं। दरअसल मौजूदा सीरीज यानी श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला कुछ ज्यादा ही बोल रहा है। लोग उन्हें वन डे और टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा खिलाड़ी बता रहे हैं।
वन डे में दोहरा शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में अपने बल्ले की ताकत दिखायी है। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शुक्रवार को टी-20 अतरराष्टï्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर की बराबरी कर ली।
इसी के साथ रोहित भारत की तरफ से टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि रोहित ने मैच के ठीक ऐन वक्त पहले अपनी पत्नी को बेहद भावुक संदेश पोस्ट किया था। इसके बाद उन्होंने मैच खत्म होने के बाद अपनी बीवी ेके साथ सेल्फी खिंचकर अपनी पत्नी को लकी चार्म बता डाला है।
शनिवार को दोनों ही टीमें इंदौर पहुंची थी। इतना ही नहीं क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए फैंस सुबह से ही होटल के बाहर खड़े हो गए थे। रोहित शर्मा अपनी पत्नी के साथ जब यहां पहुंचे तो फैंस की नजरे एक दम उनपर थम गई।
गौरतलब है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनकी पत्नी रितिका के साथ यहां आई थी। रितिका का गुरुवार को जन्मदिन था। रोहित ने होटल में टीम के खिलाडिय़ों के साथ अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाते हुए केक काटा और खुशी के पल एक साथ बांटे।
इसी के साथ रोहित भारत की तरफ से टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने शुक्रवार को होल्कर स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 43 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपना शतक 35 गेंदों में पूरा किया। इसी के साथ वह टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में मिलर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने इसी साल 29 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जमाया था। मिलर ने इस मैच में 35 गेंदों में शतक जड़ अपनी ही टीम के रिचर्ड लेवी के टी-20 में सबसे तेज शतक के रिकार्ड को तोड़ा था।
लेवी ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंदों में शतक जड़ा था। मिलर और लेवी के बाद फाफ डु प्लेसिस हैं। प्लेसिस ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह रिकार्ड बनाया था। रोहित का यह टी-20 में दूसरा शतक और सर्वोच्च स्कोर भी है। इससे पहले रोहित ने अपना पहला शतक दो अक्टूबर 2015 को धर्मशला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। रोहित ने उस मैच में 106 रनों की पारी खेली थी।
इसी के साथ रोहित भारत की तरफ से टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित से पहले यह रिकार्ड लोकेश राहुल के नाम था जिन्होंने पिछले साल 27 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 गेंदों में शतक जड़ा था। राहुल ने इस मैच में 49 गेंदों में पांच चौके और आठ छक्कों की मदद से 89 रनों की पारी खेली। वह अपने दूसरे टी-20 शतक से चूक गए।