मंत्रिमंडल में फेरबदल की योजना नहीं : नवीन
भुवनेश्वर, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को कहा कि फिलहाल मंत्रिमंडल में फेरबदल की कोई योजना नहीं है। मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, अभी फेरबदल की कोई योजना नहीं है।
हाल ही में मलकानगिरी जिले में एक समारोह में कृषि मंत्री दामोदर राउत ने ब्राह्मण समुदाय पर ‘भिखारी’ टिप्पणी की थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल के कयास लगाए जा रहे थे।
दूसरी ओर, बर्खास्त मंत्री ने कहा कि जब तक पार्टी अस्तित्व में रहेगी, तब तक वह बीजू जनता दल (बीजद) में बने रहेंगे।
राउत ने कहा, सत्ता में होना राजनीति में होने का एक हिस्सा है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है और मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है। इसलिए मैं मंत्रिपरिषद से बर्खास्तगी को लेकर ज्यादा परेशान नहीं हूं। मेरी इसके बारे में प्रतिक्रिया की इच्छा भी नहीं है। जो होना था वह हो चुका है।
इस बीच, मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग का अतिरिक्त प्रभार पंचायती राज मंत्री प्रदीप महारथी को सौंप दिया है।