नागोया ग्राम्पस में शामिल होंगे ब्राजीलियाई स्ट्राइकर
रियो डी जनेरियो, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| मैनचेस्टर सिटी और जियांग्सु सुनिंग के पूर्व स्ट्राइकर जो ने जापान के फुटबाल क्लब नागोया ग्राम्पस में शामिल होने के लिए हामी भर दी है। ब्राजील मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कोरिंथियंस क्लब से निकलकर जो नागोया में शामिल होंगे।
समाचार पत्र ‘फोल्हा एस. पाउलो’ के अनुसार, कोरिंथियंस ने जो के लिए 1.1 करोड़ यूरो (1.304 करोड़ डॉलर) के सौदे को स्वीकृति दे दी है। इसके बाद वह मेडिकल टेस्ट से गुजरेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 30 वर्षीय ब्राजीलियाई खिलाड़ी पिछले साल नवम्बर में जियांग्सु क्लब से निकलकर कोरिंथियंस क्लब में शामिल हुए थे। उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं में कोरिंथियंस के लिए 25 गोल दागे हैं।
इस माह की शुरुआत में उन्होंने बोला डी ओउरो खिताब जीता था। उन्हें ब्राजील सेरी-ए लीग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से भी नवाजा गया।
इस साल नागोया क्लब ने भी जापान के टॉप डिविजन में स्थान हासिल कर लिया है।