खेल

बॉक्सिंग डे टेस्ट में स्टार्क का खेलना संदिग्ध

मेलबर्न, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का इंग्लैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है

यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा।

तेज गेंदबाजी में स्टार्क का भार साझा करने वाले पैट कमिस ने इस दिग्गज गेंदबाज के चौथे टेस्ट मैच में खेलने की संभावनाओं को 50-50 फीसदी बताया है।

आस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। कमिंस ने कहा कि स्टार्क का नए साल में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर फिट रहना जरूरी है।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने स्टार्क के हवाले से लिखा, मैं कह सकता हूं कि निश्चित तौर पर चयनकर्ताओं, कप्तान और सभी के दिमाग में यह बात होगी।

स्टार्क के पैर में चोट है और इसी कारण उनका चौथे टेस्ट में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

2011 में टेस्ट में पदार्पण करने के बाद पैर की इसी चोट से जूझने के कारण चार महीने टीम से बाहर बैठने वाले कमिंस ने कहा कि इस चोट को अगर सही से ठीक नहीं किया जाता है तो यह बढ़ सकती है।

उन्होंने कहा, मैंने उनसे इस बारे में बात की है। टेस्ट पदार्पण के समय मुझे भी इस तरह की चोट लगी थी। आप इसे अलग तरीके से नहीं ठीक कर सकते। पैर के बिना गेंदबाजी या कुछ और नहीं कर सकते।

कमिंस ने कहा, इसलिए आपको कोशिश करनी होती है कि यह जल्दी से ठीक हो और कुछ ज्यादा प्रयास नहीं करना होता, नहीं तो यह और खराब हो जाती है। इसे सही करने में लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

उन्होंने कहा, वह इस बात को जानते हैं, स्टाफ भी इस बात को जानता है। मुझे पूरा भरोसा है कि वह इस पर काम करेंगे।

अगर स्टार्क चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह जैक्सन बर्ड को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close