रुएडा के साथ संपर्क में चिली फुटबाल प्रमुख
सैंटियागो, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| चिली फुटबाल संघ एएनएफपी वर्तमान में कोलंबिया के निवासी रिनाल्डो रुएडा के साथ संपर्क में है। संघ के शीर्ष अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, चिली फुटबाल संघ राष्ट्रीय टीम के खाली पड़े कोच पद के लिए रुएडा के साथ संपर्क कर रहा है।
चिली के टेलिविजन चैनल ’24 होरास’ से मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान में ब्राजीलियाई क्लब फ्लामेंगो के कोच रुएडा ने एएनएफपी अध्यक्ष आर्तुरो सलाह से मुलाकात की और उन्हें आगामी दिनों में चिली की राष्ट्रीय टीम का कोच घोषित किया जा सकता है।
सलाह ने कहा, रुएडा के साथ मेरी मुलाकात अच्छी रही। अब हम इस करार पर चर्चा कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस साल अक्टूबर में जुआन एंटोनियो पिज्जी ने कोपा अमेरिका चैम्पियन चिली के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।
अगले साल होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में चिली क्वालीफाई करने में असफल रहा और इस कारण पिज्जी ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद से ही चिली फुटबाल संघ नए कोच की तलाश में है।
रुएडा इस साल अगस्त में फ्लामेंगो क्लब में शामिल हुए थे। उनके मार्गदर्शन में क्लब ने ब्राजील सेरी-ए लीग सूची में छठा स्थान हासिल किया। इसके तहत क्लब ने अगले साल होने वाले कोपा लिबर्टाडोरेस टूर्नामेंट में प्रवेश हासिल कर लिया है।