तमिलनाडु : कनिमोझी, राजा का भव्य स्वागत
चेन्नई, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में सभी आरोपियों के बरी हो जाने के बाद यहां हवाईअड्डे पर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम(डीएमके) के नेताओं ने राज्यसभा सदस्य कनिमोझी और पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा का भव्य स्वागत किया। डीएमके नेता एम.के. स्टालिन ने हवाईअड्डे पर कनिमोझी और राजा का स्वागत किया।
बड़ी संख्या में डीएमके के नेता और कार्यकर्ता उनका स्वागत करने के लिए हवाईअड्डे पर जमा थे। स्वागत के तहत लोक कलाकारों ने हवाइअड्डे पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
भीड़ से बाहर निकलने के बाद, कनिमोझी और राजा को एक निर्दिष्ट स्थान पर पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से शाल भेंट किए गए।
हवाईअड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, प्रस्थान टर्मिनल की ओर जाने वाले मार्ग को खाली करा दिया गया है और डीएमके कार्यकर्ताओं की भीड़ से यात्रियों को हवाईअड्डे में प्रवेश करने पर कोई परेशानी नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि चेन्नई में उतरने वाले यात्रियों को हालांकि कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा और पुलिस से अनुरोध किया गया है कि उन्हें बाहर निकालने में मदद करें।
बड़ी संख्या में डीएमके के कार्यकर्ता पार्टी प्रमुख एम. करुणानिधि के घर के बाहर भी जमा हुए हैं।