अन्तर्राष्ट्रीय
कैलिफोर्निया के इतिहास की सबसे भयंकर आग ‘थॉमस’
लॉस एंजेलिस, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| दक्षिण कैलिफोर्निया के 273,400 एकड़ वनक्षेत्र में फैली आग राज्य के इतिहास की अब तक की सबसे भयंकर और बड़ी आग बताई जा रही है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, कैलिफोर्निया के वन एवं अग्नि सुरक्षा विभाग ने कहा कि चार दिसंबर को शुरू हुई ‘थॉमस’ आग अक्टूबर 2003 में सैन डिएगो काउंटी के 273,246 एकड़ में लगी आग को पीछे छोड़ चुकी है।
थॉमस आग से अब तक 1,063 इमारते नष्ट हो चुकी हैं और दो लोगों की जान गई है जबकि इसकी तुलना में सीडर आग से 2,820 एकड़ क्षेत्र नष्ट हुआ था और 15 लोगों की मौत हो गई थी।
हालांकि, आग लगने के शुरुआती कुछ दिनों में थॉमस को नियंत्रित करना मुश्किल था लेकिन पिछले कुछ दिनों में आपात सेवाओं ने आग को बढ़ने से रोक दिया है और 65 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया है।