मनगढ़ में जेकेपी ने 25 सौ बच्चों में गर्म कपड़े बांटे
भक्तिधाम (मनगढ़)। गरीबों और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए जगद्गुरु कृपालु (जेकेपी) परिषद एक बार फिर आगे आया है। शनिवार को भक्तिधाम, मनगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में गांव के करीब 25 सौ गरीब बच्चों में गर्म कपड़े बांटे गए।
ठिठुरन और बढ़ती ठंड को देखते हुए जगद्गुरु कृपालु परिषद की अध्यक्ष विशाखा त्रिपाठी, श्यामा त्रिपाठी और कृष्णा त्रिपाठी ने बच्चों को भक्तिधाम में निशुल्क गर्म वस्त्र वितरित किए। साथ ही बच्चों को भोजन की थाली देकर मिठाई भी खिलाई गई।
भक्तिधाम परिसर में उपहार स्वरूप गर्म कपड़े, थाली और मिठाई मिलने के बाद बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए। ये बच्चे बेहद निर्धन परिवारों से आये थे, जहाँ दो वक्त के भोजन की व्यवस्था करना भी टेढ़ी खीर है।
उल्लेखनीय है कि ऐसे निर्धन ग्रामीण और अभावग्रस्त परिवारों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जेकेपी की ओर से समय-समय पर अनेक प्रकार के वस्तु वितरण कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। ऐसे वितरण कार्यक्रमों का उद्देश्य उनकी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करना है, ताकि बच्चों का जीवन सुचारु ढंग से चल सके।