राजस्थान में यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 30 की मौत
जयपुर, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| राजस्थान के सवाई माधोपुर के पास शनिवार को एक यात्री बस के नदी में गिरने से 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 घायल हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सवाई माधोपुर-लालसोट बस को 16 साल का कंडक्टर चला रहा था लेकिन वह बस पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिस वजह से बस पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए बनास नदी में जा गिरी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस ने संकरे पुल पर एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिस चक्कर में वह नदी में जा गिरी।
पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
अधिकारी सुभाष मिश्रा के अनुसार, 26 शव बरामद किए गए हैं। इस घटना में जीवित बचे लोगों के लिए बचाव अभियान जारी है।
इस 40 सीटर यात्री बस में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लोग यात्रा कर रहे थे। इनमें से अधिकतर लालसोट के रामदेवरा मंदिर जा रहे थे।