Main Slideखेल

युवाओं को मिल रहा द्रविड़ के अनुभव का फायदा

de-copck_572f044f52bb0एजेंसी/ नई दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का कहना है कि टीम मेंटर राहुल द्रविड़ के सही मार्गदर्शन के कारण ही टीम के युवा खिलाड़ी मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. IPL-9 में इस बार दिल्ली की टीम 43 वर्षीय द्रविड़ और कोच पैडी उपटन के मार्गदर्शन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली की टीम इस बार टूर्नामैंट में 8 मैचों में 5 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है.

डी कॉक ने शनिवार को कहा कि द्रविड़ जैसे मेंटर का मिलना टीम के लिए बहुत अच्छी बात है. द्रविड़ के अनुभव का फायदा युवाओं को मिल रहा है. उन्होंने कहा द्रविड़ काफी अनुभवी क्रिकेटर है और उन्हें पता है कि किस खिलाड़ी को क्या और कितना सिखाना है।

उन्हें पता है कि मैं काफी क्रिकेट खेल चुका हूं और मुझे अपने खेल के बारे में समझ है. इसके चलते वह मुझे ज्यादा सलाह नहीं देते हैं. लेकिन वह युवा खिलाड़यिों को महत्वपूर्ण सलाह देते हैं. आप को बता दें कि डी कॉक IPL-9 में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close