अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान : पुलिस स्टेशन पर हमले में 8 की मौत

कांधार, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के कांधार प्रांत में शुक्रवार को एक जिला पुलिस स्टेशन पर तालिबान के आत्मघाती कार बम धमाके में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अफगानिस्तान के एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि यह हमला सुबह के करीब 4.30 बजे हुआ जब तालिबान का आत्मघाती हमलावर विस्फोटक से भरे एक अपहृत सैन्य वाहन के साथ मयवंड जिला पुलिस स्टेशन में घुस गया।

अधिकारी ने कहा कि हमले में सात पुलिसकर्मी और एक आत्मघाती हमलावर की जान गई। हमले में आठ पुलिसकर्मी भी घायल हुए।

उन्होंने कहा, पुलिस स्टेशन के सामने के दरवाजे की रखवाली कर रहे पुलिकर्मियों ने हमलावरों पर गोली चलाई लेकिन वह चलती हुई गाड़ी को रोकने में कामयाब नहीं हो पाए।

अधिकारी ने कहा कि हमलावर ने स्टेशन के दूसरे द्वार पर वाहन में विस्फोट कर दिया, जहां एक अफगान स्थानीय पुलिस (एएलपी) कमांड और नियंत्रण पोस्ट भी स्थित था। बड़े पैमाने पर विस्फोट होने के कारण एएलपी इमारत नष्ट हो गई और कई जानें गईं।

प्रांतीय पुलिस प्रमुख जनरल अब्दुल राजिक ने कहा कि घटना की जांच चल रही है।

काबुल के 450 किलोमीटर दक्षिण में स्थित कंधार शहर के पश्चिमी जिले में हुए इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close