राष्ट्रीय

2जी मामला : राकांपा ने जेटली पर किया पलटवार

मुंबई, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| 2जी स्पेक्ट्रम मामले में सभी आरोपियों को बरी करने के फैसले के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री की टिप्पणी के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राज्य सभा सदस्य माजिद मेमन ने शुक्रवार को अरुण जेटली पर पलटवार किया।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार की स्पेक्ट्रम आवंटन नीति ‘भ्रष्ट और बेईमान’ थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मामले में फैसले को ईमानदारी का तमगा (बैज ऑफ ऑनर) मान रही है।

मेमन ने इस पर पलटवार करते हुए कहा, वे इतने वरिष्ठ वकील और केंद्रीय मंत्री हैं, लेकिन मामले के तथ्य और पृष्ठभूमि को जाने बिना वे ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं।

मुंबई के जानेमाने आपराधिक वकील ने कहा कि व्यापक रूप से प्रचारित 2जी मामले की 7 साल की लंबी सुनवाई गुरुवार को पूरी हुई और सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओ. पी. सैनी ने फैसला सुनाया।

उन्होंने कहा, यह याद रखा जाना चाहिए कि सीबीआई न्यायाधीश ओ. पी. सैनी और विशेष अभियोजक यूू. यू. ललित का चयन सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किया गया था।

मेमन ने कहा, शुरुआत में, सर्वोच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई शुरू होने से पहले प्रथम दृष्टया दायर आरोपों के आधार पर फैसला सुनाया था। लेकिन जब मामले की सुनवाई हुई तो ये आरोप तथ्यहीन पाए गए।

उन्होंने कहा, अब पूरे परिदृश्य में बदलाव आया है और न्याय के हित में यह जरूरी है कि मुकदमे से पहले पारित किए गए आदेश पर पुनर्विचार किया जाए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close