बायर्न क्लब में शामिल हुए वागनेर
बर्लिन, 22 दिसंबर (आईएएनएस)| जर्मन लीग क्लब हॉफ्फेनहेम के खिलाड़ी सेंड्रो वागनेर चिर प्रतिद्वंद्वी क्लब बार्यन म्यूनिख में शामिल हो गए हैं। दोनों क्लबों ने इसकी घोषणा की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वागनेर ने बायर्न क्लब के साथ जून, 2020 तक के लिए करार किया है। स्ट्राइकर अब दो नम्बर की जर्सी पहनेंगे।
वागनेर ने कहा, मैं बहुत खुश हूं। मेरे लिए एक लंबे सफर का समापन हो गया है। मैं अपने घरेलू क्लब में वापस आया हूं। मैं इस बात से खुश हूं कि सब कुछ सही हो गया है। जर्मनी में बायर्न सबसे बेहतरीन क्लब है और विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्लबों में से एक है।
वागनेर 30 साल के हैं और उन्होंने बायर्न के साथ ही अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई जर्मन लीग क्लबों का प्रतिनिधित्व किया। इसमें हेथा बर्लिन और वेरडेर ब्रेमेन शामिल हैं।
हॉफ्फेनहेम के साथ वागनेर ने कुल 42 मैच खेले और 15 गोल दागे। जून, 2017 में उन्हें जर्मनी की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया और उन्होंने पांच गोल दागे।