Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय
जेरूसलम पर ट्रंप के खिलाफ भारत ने यूएन में किया वोट, महबूबा खुश
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के अमेरिका के फैसले के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में भारत के वोट देने पर फक्र है।
महबूबा ने ट्वीट कर कहा, “यह जानकर बहुत गर्व हुआ कि भारत ने जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के फैसले को खारिज करने वाले प्रस्ताव पर 100 देशों के साथ वोट किया है।
यह वोट फिलीस्तीन को लेकर हमारे पक्ष और समर्थन को दर्शाता है।” जम्मू एवं कश्मीर इजरायल-फिलीस्तीन विवाद को लेकर पहले से ही भावुक प्रतिक्रिया देता रहा है।