राष्ट्रीय
केरल में ‘ओखी’ से हुए नुकसान का आकलन करेगी विशेष टीम
तिरुवनंतपुरम, 22 दिसंबर (आईएएनएस)| केरल में तूफान ‘ओखी’ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय अधिकारियों की एक टीम 26 दिसंबर को यहां पहुंचेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान से सर्वाधिक प्रभावित मछुआरा समुदाय और केरल सरकार को त्वरित राहत एवं पुनर्वास सहयोग पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
राज्य सरकार के सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी विपिन मलिक के नेतृत्व में केंद्रीय टीम केरल पहुंचेगी। इस टीम में आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ भी होंगे।
टीम क्षति का आकलन करने के लिए तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा और एनार्कुलम जिले के प्रभावित तटीय गांवों के आसपास जा सकती है।
मोदी ने मंगलवार को केरल एवं तमिलनाडु के प्रभावित गांवों का दौरा कर मछुआरा समुदाय से बातचीत की थी।