Main Slideव्यापार

हो जाएं अलर्ट क्‍योंकि फिर से होने वाली है ‘नोटबंदी’, RBI ये नोट करेगा बंद!

जल्द ही फिर से नोटबंदी जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। खबर मिली है कि आरबीआई जल्द ही 2000 रुपये के नोट की छपाई बंद करने वाला है। हाल ही में एसबीआई ने रिपोर्ट में खुलासा किया है कि आरबीआई 2000 रुपये के नोट की छपाई बंद कर सकता है और या फिर इसे वापस ले सकता है।

एसबीआई के अधिकारी पीएस राघव ने बताय कि इस तरह की रिपोर्ट लोकसभा में पेश हुई है। हालांकि आरबीआई ने अभी इस तरह का कोई सर्कुलर या सूचना अब तक बैंकों को जारी नहीं की है।

वहीं, आरबीआई बैंकों को पहले ही निर्देश दे चुका है कि एटीएम में 2000 रुपये के नोटों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस आपूर्ति को बरकरार रखने के लिए आरबीआई की करेंसी चेस्ट की ओर से अगले तीन महीनों तक केवल 200 रुपये और इससे छोटे नोट ही बैंकों को उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे एक ओर जहां फिलहाल एटीएम पर निर्भरता कम होगी तो दूसरी ओर छोटे नोटों के प्रचलन में आने से काले धन पर भी लगाम लगेगी।

2000 रुपये के नोट हालांकि एटीएम में फीड कर दिए जाएंगे। ताकि जरूरतमंदों को एटीएम से नोट मिल सकेंगे। अभी इतना कहा जा सकता है कि एटीएम से 2000 के नोटों की जगह फिलहाल छोटी मुद्रा ही निकाली जा सकेगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close