अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के उपराष्ट्रपति का औचक अफगानिस्तान दौरा

वाशिंगटन, 22 दिसंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस अफगानिस्तान के औचक दौरे पर हैं, जहां उन्होंने अफगानिस्तान के नेताओं से मुलाकात की और वहां तैनात अमेरिकी फौजों का निरीक्षण किया। पेंस सैन्य जेट में सवार होकर बुधवार दोपहर को वाशिंगटन से रवाना हो गए और काबुल के पास बेगराम सैन्यअड्डे पर पहुंचे, जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पैलेस ले जाया गया।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पेंस ने राष्ट्रपति अशरफ गनी और देश के मुख्य कार्यकारी अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह से मुलाकात की।

पेंस ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया, मुझे उम्मीद है कि यहां मेरी उपस्थिति अफगानिस्तान के प्रति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

अफगान नेताओं से मिलने के बाद पेंस लगभग 500 अमेरिकी जवानों को संबोधित करने के लिए बगराम लौट गए।

पेंस ने जवानों से कहा, मेरा विश्वास है कि पहले की तुलना में अब जीत नजदीक है। आप सभी की वजह से हम सुरक्षित हैं। आप की वजह से हम आजादा हैं। आपकी वजह से अफगानिस्तान, अमेरिका और दुनियाभर में उन्मुक्त भविष्य है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close