तंबाकू उत्पादों से चेतावनी घटाकर 85 फीसदी करने की मांग
नई दिल्ली, 21 दिसंबर (आईएएनएस)| तंबाकू उत्पादों के 1,000 से ज्यादा खुदरा विक्रेताओं ने गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इन विक्रेताओं ने सिगरेट के पैकेटों पर 85 फीसदी जगह पर चित्र सहित दी जाने वाली चेतावनी को कम करने की मांग की है।
अखिल भारतीय पान वितरक संघ के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे खुदरा विक्रेताओं के अनुसार देशभर में तंबाकू उत्पादों की तस्करी चित्र सहित चेतावनी के आने के बाद बढ़ी है, क्योंकि तस्करी के सिगरेट के पैकेटों पर इस तरह की चेतावनी नहीं होती। पान वितरक संघ देश बर के 75 लाख खुदरा विक्रेताओं का प्रतिनिधित्व करता है।
अखिल भारतीय पान वितरक संघ ने एक बयान में कहा, मई 2009 में भारत में चित्र सहित चेतावनी की शुरुआत के बाद से तस्करी बढ़ी है, क्योंकि तस्करी वाले उत्पादों पर चेतावनी नहीं होने से वे ज्यादा आकर्षक होते हैं। हमने पाया है कि मई 2016 में जब से तंबाकू संबंधी स्वास्थ्य चेतावनी पैकेट के सामने व पीछे के भाग में 85 फीसदी हुई तब से तस्करी के सिगरेट की उपलब्धता बढ़ गई है।
यह विरोध प्रदर्शन कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा 2014 के संशोधन अधिनियम को खत्म किए जाने के बाद आया है। इस संशोधन अधिनियम में तंबाकू उत्पाद के पैकेटों पर 85 फीसदी चित्र सहित स्वास्थ्य चेतावनी को अनिवार्य किया गया था।