मेलबर्न हादसे के बाद खिलाड़ी सुरक्षित
मेलबर्न, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| यहां हुए एक कार हादसे के बाद आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। दरअसल, फ्लाइंडर्स स्ट्रीट स्टेशन में गुरुवार शाम एक कार घुस आई थी जिसमें 14 से 16 लोगों को चोटिल होने की खबरें हैं।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, पुलिस इसे जानबूझ कर उठाया हुआ कदम बता रही है। यह हादसा स्थानीय समयनुसार 4:45 बजे हुए था। स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, मेलबर्न में हुए फ्लाइंडर्स स्ट्रीट हादसे के बाद सभी खिलाड़ी और टीम प्रबंधन सुरक्षित है।
हालांकि क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने अभी तक किसी तरह का बयान जारी नहीं किया है।
पुलिस के अनुसार कार हादसे की जगह मौजूद कई पैदल चलने वाले लोगों से टकरा गई, जिसके परिणाम स्वरूप कई लोग चोटिल हो गए। कुछ की हालत काफी गंभीर है।
पिछले साल भी बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) मैच से पहले पाकिस्तान टीम की सुरक्षा को भी एमसीजी में बढ़ा दिया गया था।