‘मप्र में कैरोल गायकों के उत्पीड़न मामले में दखल दें राजनाथ’
नई दिल्ली, 21 दिसंबर (आईएएनएस)| कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) के अध्यक्ष कार्डिनल बेसलियोस क्लीमिस ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर मध्यप्रदेश के सतना में क्रिसमस के कैरोल गायकों और पादरियों से हुई बदसलूकी व मारपीट के मामले में दखल देने की मांग की। इस पर, गृहमंत्री सिंह ने कार्डिनल को आश्वासन दिया कि वह इस मामले में तत्काल कार्रवाई करेंगे। कैरोल गायकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी साथ ही ईसाई समुदाय को आश्वस्त करने के लिए तुरंत कदम उठाएंगे, जिससे वह बिना किसी धमकी व डर के सुरक्षित रह सकें और क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मना सकें।
कार्डिनल ने आरोप लगाया, पुलिस ने कैथोलिक कैरोल गायकों को हिरासत में ले लिया था, जबकि उनका कसूर केवल इतना था कि वह क्रिसमस कैरोल गा रहे थे, क्योंकि क्रिसमस सीजन में कैरोल गाना दुनियाभर में सदियों से चली आ रही परंपरा है।
उन्होंने गृहमंत्री को बताया, पुलिस ने ईसाई धर्म के पादरियों को भी हिरासत में ले लिया, जो केवल उन कैथोलिक कैरोल गायकों के बारे में जानकारी लेने पुलिस स्टेशन गए थे। इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे ईसाई समुदाय में डर और आक्रोश है।
कार्डिनल ने दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने कैरोल गायकों पर धर्मातरण में शामिल होने का झूठा आरोप लगाया और उनके वाहनों में आग लगा दी, जबकि पुलिस केवल मूक दर्शक बनकर तमाशा देखती रही।