Uncategorized

आईओटी इकोसिस्टम के लिए स्माट्रॉन-मीकासा के बीच साझेदारी

हैदराबाद, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| घरेलू मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) ब्रांड स्माट्रॉन ने गुरुवार को हैदराबाद की आईओटी स्टार्टअप कंपनी मीकासा से साझेदारी का ऐलान किया है, जिसके तहत दोनों कंपनियां देश में आईओटी उत्पादन इकोसिस्टम को बनाने तथा मजबूत करने पर काम करेंगी।

स्माट्रॉन ने इसके अलावा मीकासा में निवेश भी किया है, जिससे स्मार्ट चीजें विकसित की जाएंगी, जिसमें स्मार्ट स्विच, ताले, कैमरा और होम ऑटोमेशन कंट्रोल्स शामिल हैं। हालांकि इस सौदे के वित्तीय पक्ष की जानकारी नहीं दी गई है।

स्माट्रॉन का ‘ट्रॉनएक्स’ एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई)-संचालित आईओटी प्लेटफार्म है, जो अपने ग्राहकों को वैयक्तिकृत अनुभव मुहैया कराने में कई संगठनों का मदद कर रहा है।

स्माट्रॉन के संस्थापक और अध्यक्ष महेश लिंगारेड्डी ने एक बयान में कहा, स्माट्रॉन को भारत में एक मजबूत उत्पाद इकोसिस्टम के विजन के साथ स्थापित किया गया था, जो सभी तक के आईओटी सेवाओं के लिए है और मीकासा के साथ भागीदारी इस यात्रा की दिशा में एक और कदम है।

मीकासा इंक के संस्थापक और अध्यक्ष संतोष कुमार पाटिल ने कहा, स्माट्रॉन देश की पहली कंपनी है जिसमें भारत में एआई संचालित आईओटी प्लेटफार्म का निर्माण किया है और इस भागीदारी से निश्चित रूप से हम एआई और मशीन लर्निग के क्षेत्र में सीमाओं को आगे बढ़ाने में सक्षम होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close