Uncategorized

सुमित मित्तल करेंगे ‘ये उन दिनों.’ में अभिनय

मुंबई, 21 दिसंबर (आईएएनएस)| निर्माता सुमित मित्तल अपने अभिनय करियर की शुरुआत ‘ये उन दिनों की बात है’ से करने जा रहे हैं, जो कि उनकी पत्नी शशि के साथ उनकी प्रेम कहानी पर आधारित है। अभिनेता जितेन लालवानी इस रोमांटिक ड्रामा शो में अभिनेत्री सादिया सिद्दीकी की जगह पर सूत्रधार की भूमिका में आ रहे हैं।

शशि और सुमित मित्तल की असली प्रेम कहानी पर आधारित शशि सुमित प्रोडक्शंस की सीरियल ‘ये उन दिनों की बात है’ 1990 के दशक पर आधारित है।

इससे पहले, सादिया इसमें सूत्रधार की भूमिका में थी और शो की प्रमुख महिला चरित्र नैना (आशी सिंह ये भूमिका निभा रही हैं) के नजरिए को पेश करती थी।

अब इसके मेकर्स सीरियल में नया मोड़ लेकर आए हैं और सूत्रधार को बदल दिया है जो शो के प्रमुख पुरुष चरित्र समीर (रणदीप राय) के नजरिए को प्रस्तुत करेंगे।

जितेन जो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘पहरेदार पिया की’ जैसे शो में नजर आ चुके हैं, अब इस सीरियल में वॉयर ओवर करेंगे।

शशि सुमित प्रोडक्शंस के संस्थापक और निदेशक सुमित मित्तल ने एक बयान में कहा, मैं मेरे अपने टेलीविजन शो ये उन दिनों की बात हैं में खुद की ही भूमिका निभाने जा रहा हूं। मैं इस चरित्र में पुराने समीर को चित्रित करूंगा।

उन्होंने कहा, यह शो मेरे और शशि की असली प्रेम कहानी पर आधारित है। इसलिए इस शो में मेरे द्वारा खुद को चित्रित करना स्वाभाविक है और इसकी पहले से कोई योजना नहीं थी।

इससे पहले आईएएनएस ने जब शो में मुख्य चरित्र की भूमिका निभानेवाले रनदीप से समीर और नैना की शादी की संभावना के बारे में पूछा था, तो उन्होंने कहा, यह असली प्रेम कहानी पर आधारित है, तो शादी तो होनी ही है और उसके बाद बच्चे भी होंगे। लेकिन यह एक टीवी शो है, इसलिए हम नहीं जानते कि कहानी में क्या-क्या मोड़ आएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close