राष्ट्रीय
बिहार में मौसम साफ, लुढ़केगा पारा
पटना, 21 दिसंबर (आईएएनएस)| बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अन्य हिस्सों में गुरुवार को सुबह मौसम साफ तथा धूप निकली है। हालांकि, इस बीच तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन अगले एक-दो दिनों में पारा गिरने के आसार जताए गए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक-दो दिनों के अंदर तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इस दौरान मौसम साफ रहेगा लेकिन देर रात कोहरा रहेगा तथा ठंडी हवा भी चलेंगी।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पटना का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 12 डिग्री, गया का 11.2 डिग्री और पूर्णिया का 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पटना का बुधवार को न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रहा। यहां का गुरुवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।