ब्रेक्सिट संक्रमण काल 2020 के अंत तक समाप्त हो जाएगा : ईयू
ब्रसेल्स, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| ब्रेक्सिट के लिए यूरोपीय संघ के मुख्य वार्ताकार माइकल बर्नियर ने बुधवार को कहा कि ईयू से बाहर निकलने के बाद संक्रमण काल वर्ष 2020 के अंत के बाद जारी नहीं रहेगा। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, उन्होंने कहा कि इसके लिए 31 दिसंबर, 2020 की समयसीमा ‘उचित’ है, क्योंकि ब्रिटेन द्वारा उत्पन्न समस्या से बचा जा सकेगा, जोकि अभी भी ब्लॉक नियमों के अधीन आने वाला विषय है। ईयू का बहु-वार्षिक बजट एक जनवरी, 2021 को समाप्त होने वाला है।
संक्रमण पर ईयू की स्थिति से अवगत कराते हुए बर्नियर ने ब्रसेल्स में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, संक्रमण काल उपयोगी है और यह ब्रिटेन में लोक प्रशासन चुनौतियों से निपटने की तैयारी के लिए समय प्रदान करेगा।
संक्रमण काल की अंतिम समयसीमा ब्रेक्सिट वार्ता के अगले चरण के लिए यूरोपीय संघ के दिशानिर्देशों में वर्णित है।
दिशानिर्देश में बताया गया है कि ब्रिटेन ईयू के व्यापार नियमों का पालन करता रहेगा और संक्रमण काल के दौरान यूरोपीय सीमा शुल्क और एकल बाजार में बना रहेगा। यूरोपीय न्याय अदालत के आदेश भी इस काल में जारी रहेंगे।