बीडब्ल्यूएफ का नया सर्विस नियम बेवकूफी : मारिन
नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| रियो ओलम्पिक की स्वर्ण पदक विजेता स्पेन की बैडमिंटन स्टार कैरोलीना मारिन ने बुधवार को विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) के नए सर्विस नियम को बकवास करार दिया। इस नए नियम को अगले साल ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप से लागू किया जाएगहा।
बीडब्ल्यूएफ ने अगले साल ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप से इस नए सर्विस नियम के ट्रायल करने का फैसला किया है। इस नए नियम के तहत सर्विस करने वाले रैकेट से टकराते समय पूरे शटल की ऊंचाई कोर्ट की सतह से 1.15 मीटर से कम होनी चाहिए।
इस बारे में प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीडब्ल्यूएल) के लांच के दौरान मारिन ने कहा, इसमें युगल वर्ग में खेलने वाले खिलाड़ियों को अधिक परेशानी होगी। एकल वर्ग के खिलाड़ियों को नहीं होगी। ऐसा नियम लाना बेवकूफी है, लेकिन देखते हैं कि यह कैसे काम करता है। यह उन सभी खिलाड़ियों के लिए मुसीबत बनेगा, जो लंबे हैं।
अपने इस सीजन के बारे में मारिन ने कहा, मेरे लिए यह साल अच्छा रहा। रियो ओलम्पिक के बाद मैं अपनी चोट से उबरी। मेरे लिए काफी मुश्किल भरा पल था। मैं अगले साल अधिक खिताब जीतने की ओर ध्यान दे रही हूं।
हिप इंजरी के कारण मारिन इस साल दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज फाइनल्स में हिस्सा नहीं ले पाई। उनका ध्यान अब एक बार फिर विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने पर है।
इस बारे में मारिन ने कहा, मुझे यह असंभव सा लगता है, लेकिन मैं सुधार करती रहूंगी और फिर से शीर्ष वरीयता प्राप्त करूंगी।