बच्चों के कौशल विकास को प्रोत्साहित करने को ‘मेरी मां’ का आयोजन
नई दिल्ली, 20 दिसंबर (आईएएनएस)| लड़की बचाओ अभियान के तहत उनके कौशल विकास, स्वच्छता, सशक्तिकरण के साथ समाज के विशेषाधिकारित बच्चों के कौशल के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए ली-रिदम अपनी 10वें वार्षिक सांस्कृतिक समारोह ‘मेरी मां’ का आयोजन 23 व 24 दिसंबर को मेला ग्राउंड, सीआर पार्क , नई दिल्ली में आयोजित करेगा। इसमें छात्र भारत के प्रसिद्ध कलाकारों के साथ प्रदर्शन करेंगे। प्रसिद्ध गायक और ली-रिदम की संस्थापक रिनी मुखर्जी ने कहा, रामकृष्ण परमहंस देव के दिव्य मां ‘मा शारदा’ आध्यात्मिक समकक्ष की जयंती मनाने के लिए लड़कियों को बचाने और वंचित बच्चों के विकास में मदद के लिए, ली-रिदम की ओर से एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पं. विश्व मोहन भट्ट, पं. रोनू मजूमदार, पं. कुमार बोस, पं. राजेंद्र प्रसन्ना, शिवमानी, बाबुल सुप्रियो और रिदम स्कूल के छात्र भी परफार्म करेंगे। इसके जरिए हम युवा पीढ़ी को हमारी मातृभूमि और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
ट्रस्ट के सचिव राजीव मधुपाध्याय ने कहा, हमें समाज के वंचित वर्ग को कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से आत्मनिर्भरता के लिए लगातार प्रयास करने की आवश्यकता है, ताकि अंतत: वे समाज के लिए वास्तविक योगदानकर्ता बन सकें। एक मजबूत समाज बनाने के लिए किसी भी रूप में शिक्षा अपरिहार्य है और संगीत एक चिकित्सा के रूप में कार्य करता है।
ली-रिदम के संरक्षक देवशिष साहा ने कहा कि ऐसे प्रतिष्ठित कलाकारों को एक छतरी के नीचे लाना गर्व की बात है। यह भारतीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक शानदार पहल है। यह मंच विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने में सहायता करेगा।