राष्ट्रीय

बिहार : ‘गौरैया’ संरक्षण फोटो प्रदर्शनी लगी

पटना, 20 दिसंबर (आईएएनएस)| बिहार की राजधानी में बुधवार को गौरैयों के संरक्षण का संदेश देती फोटो प्रदर्शनी ‘मैं जिंदा हूं गौरैया’ लगाई गई, जिसका उद्घाटन शिक्षा मंत्री ने किया। मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि राजकीय पक्षी ‘गौरैया’ का बसेरा कभी इंसानों के घर-आंगन में हुआ करता था, लेकिन अब यह बहुत कम दिखती है। जरूरत है इसके संरक्षण की। कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस के ‘स्ट्राइड’ कार्यक्रम के अवसर पर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पटना) के सहायक निदेशक, लेखक व पत्रकार संजय कुमार द्वारा खींची गौरैयों की लगभग तीन दर्जन तस्वीरों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी ‘मैं जिंदा हूं गौरैया’ नाम से लगाई गई। इसका उद्घाटन करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि गौरैया की संख्या में कमी आई है जो चिंता का विषय है। ऐसे में संजय कुमार की फोटो प्र्दशनी ‘गौरैया’ संरक्षण का संदेश देती है।

यह फोटो प्रदर्शनी कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और सीआरडीएफ के सहयोग से आयोजित की गई है।

इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो़ डॉ़ जैनेंद्र कुमार ने कहा, छोटे आकार वाली खूबसूरत गौरैया पक्षी का जिक्र आते ही बचपन की याद आ जाती है। हमें इसके बचाव के उपाय करने होंगे।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के कॉर्डिनेटर प्रो. डॉ. तारिक फातमी ने कहा कि संजय कुमार की यह प्रदर्शनी गौरैया संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने में विशेष भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि कॉलेज और विभाग की कोशिश है कि पयार्वरण को बचाने की हर प्रयास हो, इसलिए यह पहल की गई है।

इस अवसर पर लेखक व पत्रकार संजय कुमार ने कहा कि इस फोटो प्रदर्शनी का मकसद लोगों को गौरैया के प्रति संवेदनशील बनाना है, ताकि विलुप्त होती इस नन्ही सी जान का संरक्षण हो सके। कुमार ने कहा कि घर-आंगन में चहकने-फुदकने वाली छोटी सी प्यारी चिड़िया गौरैया की संख्या में 60 से 80 फीसदी तक की कमी आई है।

गौरैया की विभिन्न अदाओं को समेटे फोटो प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं और लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस फोटो प्रदर्शनी में कुल 30 तस्वीर लगाई गई हैं, जो गौरैयों की अलग-अलग अदा की हैं। तस्वीर के साथ कैप्शन भी दिया गया है। सभी कैप्शन दिनेश कुमार ने काव्य शैली में लिखी है, जो लोगों को अपनी ओर खींच रही है।

इस मौके पर कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र-छात्राएं और सीआरडीएफ के साकिब जिया, इमरान, लीना सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close