राष्ट्रीय
डोकलाम के बाद भूटान सीमा पर एसएसबी की तैनाती बढ़ी
नई दिल्ली, 20 दिसंबर (आईएएनएस)| सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने बुधवार को कहा कि भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच डोकलाम गतिरोध के मद्देनजर भारत-भूटान सीमा पर जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। महानिदेशक रजनीकांत मिश्रा ने बलों के वार्षिक समारोह के मौके पर कहा, डोकलाम विवाद के बाद एसएसबी भारत-भूटान सीमा पर सिक्कम के पूर्वी हिस्से में अपने जवानों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ा रही है।
नवनियुक्त एसएसबी प्रमुख मिश्रा 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि सीमा के किनारे कई चौकियां भी स्थापित की गई हैं।