राष्ट्रीय

नाभा जेलब्रेक का मास्टरमाइंड आईजीआई हवाईअड्डे से गिरफ्तार

चंडीगढ़, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| पंजाब में सनसनीखेज नाभा जेलब्रेक मामले के एक मास्टरमाइंडइंदरजीत सिंह संधू को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब पुलिस ने बुधवार को कहा कि आव्रजन अधिकारियों ने संधू को उस समय हिरासत में ले लिया, जब उन्होंने पाया कि उसने एक नकली पासपोर्ट के जरिए जॉर्डन से नई दिल्ली की यात्रा की थी। पंजाब पुलिस ने उसके खिलाफ पहले ही एक लुकआउट नोटिस जारी किया था।

आरोपी को सोमवार रात पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के लिए उसे यहां लाया गया। बुधवार को उसे तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

उल्लेखनीय है कि संधू फरार गैंगस्टर विक्की गोंडर का एक कथित सहयोगी है, और उसपर उन पांच कैदियों और साजिशकर्ताओं को रसद, धन और सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने का आरोप है, जो पिछले वर्ष 27 नवंबर को यहां से 90 किलोमीटर दूर नाभा कस्बे में स्थित अत्यंत सुरक्षा वाली जेल से भाग गए थे।

पुलिस ने बताया कि संधू पर पंजाब में अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close