उत्तर कोरिया पहले नहीं होगा परमाणु हथियार का उपयोग
एजेंसी/ सोल : उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन का कहना है कि उनका देश परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तब तक नहीं करेगा जब तक उसे नहीं लगेगा कि उसका कदम उत्तर कोरिया की संप्रभुता के खिलाफ है. उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी केसीएनए के अनुसार 36 साल बाद हो रहे सत्ताधारी दल वर्कस पार्टी के कांग्रेस में किम जोंग उन ने कहा उत्तर कोरिया एक जिम्मेदार परमाणु हथियार संपन्न देश है.
जब तक किसी अन्य देश की तरफ से हमारे खिलाफ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं होगा, उनका देश भी नहीं करेगा. किम ने यह भी कहा कि उतर कोरिया परमाणु अप्रसार के अपने वादे को पूरी ईमानदारी से लागू करेगा तथा परमाणु हथियार को खत्म करने की दिशा में काम करेगा.
शुक्रवार को शुरू हुई कांग्रेस में 3400 प्रतिनिधि शामिल हुए. किम ने कहा अमेरिका जैसे देशों की धमकियों को देखते हुए उत्तर कोरिया को बड़े संघर्ष के लिए तैयार रहने के हिसाब से यह ऐतिहासिक क्षण है.