खेल

अगले साल भी फ्लामेंगो के कोच रहेंगे रुएडा : अध्यक्ष

रियो डी जनेरियो, 20 दिसंबर (आईएएनएस)| ब्राजील फुटबाल क्लब फ्लामेंगो ने अपने कोच रिनाल्डो रुएडा से जुड़ी अटकलों को खारिज कर दिया है। ऐसा कहा जा रहा था कि चिली की राष्ट्रीय टीम से जुड़ने के लिए रुएडा ब्राजीलियाई क्लब से अलग हो सकते हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अक्टूबर से ही चिली टीम का कोई कोच नहीं है। अगले साल होने वाले फीफा विश्व कप में राष्ट्रीय टीम के प्रवेश में असफल होने के कारण कोच जुआन एंटोनियो ने अक्टूबर में इस्तीफा दे दिया।

फ्लामेंगो के अध्यक्ष एडुआडरे बांदेरिया दे मेलो ने मंगलवार को कहा, मैं वहीं जानता हूं, जो मैंने समाचारों से सुना है। यह सच है कि चिली फुटबाल संघ का चुनाव अच्छा है, लेकिन मुझे लगता है कि रुएडा हमारे साथ ही रहने वाले हैं।

अध्यक्ष ने कहा, हमने इस मामले के बारे में किसी से कुछ भी नहीं सुना है। मैं आश्वस्त हूं कि रुएडा अपने परिवार के साथ क्रिसमस मनाने वाले हैं और इसके बाद वह फिर से क्लब में वापस आ जाएंगे।

रुएडा अगस्त में फ्लामेंगो क्लब में शामिल हुए थे और उनके मार्गदर्शन में क्लब ब्राजील सेरी-ए लीग में शामिल 20 टीमों में छठा स्थान हासिल कर पाया था। इसके साथ ही क्लब ने अगले साल होने वाले कोपा लिबर्टाडोरेस टूर्नामेंट में प्रवेश हासिल कर लिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close