Main Slideतकनीकी
गूगल भी आपको देगा रोमांटिक जवाब
एजेंसी/ गूगल अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजन को रोमांटिक बनाने का काम कर रहा है. गूगल पर वैसे तो सब कुछ मिल जाता है पर जैसे हम बोलते है वह मिल पाना थोड़ा मुश्किल है. जो गूगल ऐप दिए गए है उनमे भी सही जवाब नहीं मिलते है. रिसर्च इस परेशानी को दूर करने के लिए इसे अभी रोमांटिक उपन्यास पढ़ा रहे है.
रोमांटिक कहानिया सभी समान ही होती है. अलग अलग हालातो में कैसे अंग्र्जी शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम से समझने में मदद मिलती है. इस तरीके से गूगल के प्रोडक्ट की स्किल्स बढ़ेगी. यह सिस्टम मैसेज को पढ़कर उसका सरल जवाब ढूंढ़ता है. यह कहा जा रहा है कि गूगल AI ने अब तक 2865 रोमांटिक उपन्यास पढ़ लिए है.
अगर गूगल रोमांटिक जवाब देने लग गया तो फिर रोमांटिक कहानिया लिखने वालो को अपने लिए नए करियर की तलाश करनी पड़ेगी.