मोदी से माफी की मांग के बीच राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित
नई दिल्ली, 20 दिसंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाए गए आरोपों को लेकर कांग्रेस सदस्यों की माफी की मांग के मद्देनजर संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार बाधित होती रही और इसे आखिरकर दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। गुजरात चुनाव के दौरान एक रैली में मोदी द्वारा मनमोहन पर लगाए गए आरोपों के मद्देनजर कांग्रेस सांसद मोदी से माफी की मांग कर रहे हैं।
मोदी ने चुनावी रैली के दौरान कहा था कि कांग्रेस सदस्य मणिशंकर अय्यर के आवास पर हुई बैठक में मनमोहन ने पाकिस्तानी राजनयिकों के साथ गुजरात चुनाव पर चर्चा की।
सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, कांग्रेस सदस्य खड़े हो गए। कई सदस्यों ने नियम 276 के तहत सभी तरह की कार्यवाही और मुद्दों पर चर्चा रद्द करने के लिए नोटिस दिया।
हालांकि, राज्यसभा सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सभी नोटिसों को खारिज कर सदस्यों से शून्यकाल जारी रखने को कहा। इसके बाद कांग्रेस सांसद नारेबाजी करते हुए सभापति के आसन के समीप आ गए।
नायडू द्वारा बार-बार शांति बनाए रखने के आग्रह के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।