राष्ट्रीय
पूर्व न्यायाधीश कर्णन जेल से रिहा
कोलकाता, 20 दिसंबर (आईएएनएस)| कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सी.एस.कर्णन बुधवार को जेल से रिहा हो गए। कर्णन (62) सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना को लेकर छह महीने की सजा के बाद रिहा हुए हैं।
कर्णन के वकील मैथ्यू जे. नेदुम्पारा ने कहा, न्यायाधीश कर्णन प्रेसीडेंसी जेल से रिहा हो गए। सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें 9 मई को सजा सुनाई थी।
कर्णन महीनेभर तक अंडरग्राउंड रहे थे। इसके बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने उन्हें तमिलनाडु के कोयंबटूर से 20 जून को गिरफ्तार किया था। वह तभी से प्रेसीडेंसी जेल में थे।