राष्ट्रीय
हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तक स्थगित
नई दिल्ली, 20 दिसंबर (आईएएनएस)|गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाए गए आरोपों को लेकर मचे हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही सुबह शुरू होने के कुछ ही मिनटों में स्थगित हो गई। कांग्रेस सदस्य प्रधानमंत्री मोदी से माफी की मांग करते हुए लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे।
इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
मोदी ने गुजरात चुनाव के प्रचार के दौरान कहा था कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के आवास पर हुई बैठक में मनमोहन सिंह ने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद और पूर्व पाकिस्तानी मंत्री खुर्शीद कसूरी से गुजरात चुनाव पर चर्चा की थी।