ऑस्ट्रेलिया : टर्नबुल मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल
केनबरा, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने मंगवार को राष्ट्रीय सुरक्षा व आर्थिक विकास पर केंद्रित दो मंत्री पद बनाने सहित कैबिनेट में फेरबदल की घोषणा की। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, आव्रजन मंत्री पीटर डट्टन गृह विभाग के नए प्रमुख होंगे। डट्टन के पास राष्ट्रीय सुरक्षा नीति का भी प्रभार है।
सीनेटर मिकेलिया कैश को पदोन्नति देकर रोजगार व नवाचार मंत्री बनाया गया है। इससे पहले वह महिला व रोजगार मंत्री थीं।
समाज सेवा मंत्री क्रिस्चियन पोर्टर ने जॉर्ज ब्रांडिश से एटार्नी जनरल का प्रभार लिया है। जॉर्ज ब्रांडिश को लंदन में ऑस्ट्रेलिया का नया उच्चायुक्त बनाया गया है।
उप प्रधानमंत्री व राष्ट्रीय नेता बरनाबे जोयेस कृषि व जल मंत्री का पद छोड़कर बुनियादी ढांचा व परिवहन मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे। जोयेस महत्वपूर्ण परियोजनाओं के प्रभारी होंगे, जैसे कि मेलबर्न से ब्रिस्बेन द्वीप की रेल संपर्क परियोजना।
जूली बिशप व मारिसे पेने क्रमश: विदेश व रक्षा विभाग संभालते रहेंगी।
टर्नबुल मंत्रिमंडल में फेरबदल के जरिए आंतरिक विभाजनों, खराब चुनाव परिणामों व सांसदों की दोहरी नागरिकता की वजह से उत्पन्न संकट को पीछे छोड़ना चाहते हैं।